ग्वालियर में डंपर द्वारा हुई दर्दनाक सड़क हादसे में महिला सहित 3 लोगों की मौत
ऑटो में सवारी के साथ टक्कर
ग्वालियर शहर के पड़ाव थाना क्षेत्र में तड़के 3 बजे हुए एक सड़क हादसे में एक महिला सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के लिए जिम्मेदार डंपर का चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। महिला की पहचान नहीं हो सकी है। लेकिन ऑटो में मिली पॉलिथीन में बंधी सब्जी और पूडि़यों को देखकर लगता है कि यह महिला मजदूर शादी या अन्य समारोह में खाना बनाने का काम करती थी। वहीं ऑटो चालक राजवीर चौहान के रूप में पहचाना गया है ।शहर में तेज रफ्तार डंपर के कहर ने दो जिंदगियों को मौत के नींद सुला दिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमे बैठे हुए चालक और एक महिला सवारी की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के कारण सड़क किनारे के मकान की दीवार तक टूट गई । घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ऑटो चालक और महिला सवारी के शव को जैसे तैसे बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम हाउस भेजा है, प्रारंभिक जांच पड़ताल में ऑटो चालक की पहचान हो गई है लेकिन महिला सवारी की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस में फिलहाल डंपर को जप्त कर मामले को विवेचना में ले लिया है।शहर के पड़ाव थाना क्षेत्र के लोको रोड पर हुई यह दर्दनाक घटना शनिवार तड़के 3 बजे के आसपास की है। जब एक ऑटो चालक एक महिला सवारी को लेकर हजीरा से पड़ाव थाने की तरफ आ रहा था तभी तेजी से आ रहे हैं कि डंपर ने लापरवाही से ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ऑटो के टुकड़े हो गए और उसमें चालक और महिला सवारी की मौके पर ही मौत हो गई। तो वही डंपर चालक मौके से भाग निकला। मौके पर पहुंची पड़ाव थाना पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और जब उनकी पहचान के प्रयास किए गए ,तो सिर्फ ऑटो चालक की पहचान चार शहर की नाका क्षेत्र में रहने वाले राजवीर सिंह के रूप में हुई है। लेकिन सवारी महिला की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने फिलहाल पूरे मामले में मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है और डंपर को जप्त कर चालक की तलाश कर रही है।
बाइट-निरंजन शर्मा ,एडिशनल एसपी, ग्वालियर