मुरैना में पुलिस इंस्पेक्टर के बेटे ने हाउसिंग सोसाइटी में किया गुंडागर्दी

मुरैना में पुलिस इंस्पेक्टर के बेटे ने हाउसिंग सोसाइटी में किया गुंडागर्दी

ग्वालियर मुरैना में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर मलखान सिंह चौहान के बेटे ने बीती रात एक हाउसिंग सोसाइटी में जमकर गुंडागर्दी की। अपने पड़ोसी से हुए विवाद में टीआई मलखान चौहान का बेटा पवन चौहान क्रिकेट का बल्ला लेकर सोसाइटी में पहुंच गया और उसने सनवैली सोसायटी के गेट पर लगे कांचों को क्रिकेट के बैट से तोड़ दिया और गार्ड के संग मारपीट भी की। सिरोल थाना पुलिस ने राहुल तोमर की शिकायत पर पवन चौहान और उसके दो साथियों के खिलाफ पुलिस ने रंगबाजी मारपीट और धमकाने का मुकदमा दर्ज किया है। एक आरोपी को सिरोल पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया  है। दरअसल सनवैली हाउसिंग सोसायटी कलेक्ट्रेट के पीछे  राहुल तोमर और मुरैना में तैनात टीआई मलखान चौहान रहते हैं ।राहुल तोमर और पवन चौहान के बीच गाड़ी टकराने को लेकर विवाद हुआ था ।रात में पवन चौहान शराब पीकर आया और उसने राहुल तोमर को गालियां बकीं और क्रिकेट के बल्ले से सन वैली के रिसेप्शन पर लगे कांचों को तोड़ दिया। यह पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है । सिरोल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर दो की तलाश शुरू कर दी है।
बाइट-निरंजन शर्मा,एएसपी,ग्वालियर