सुविधा हॉस्पिटल में इलाज के नाम पर धोखाधड़ी, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मारा छापा

सुविधा हॉस्पिटल में इलाज के नाम पर धोखाधड़ी, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मारा छापा

ग्वालियर। शहर के झांसी रोड स्थित सुविधा हॉस्पिटल में इलाज के नाम पर धोखाधड़ी की बात सामने आई है। इस प्रकार की शिकायत वहां भर्ती मरीजों की तरफ से मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मिली है, जिसके बाद सुविधा हॉस्पिटल पर प्रशासन ने छापामार कार्रवाई की है। शिकायत में बंटी साहू निवासी जवाहर कॉलोनी डबरा ने बताया कि उनके भाई अरविंद साहू का एक्सीडेंट हो गया था। उसके बाद उन्हें एंबुलेंस वाले सुविधा हॉस्पिटल में ले आए और उन्हें भर्ती कराया। सुविधा हॉस्पिटल में इलाज के दौरान कोई भी डॉक्टर इलाज के लिए मौजूद नहीं थे। सिर्फ नर्स और कंपाउंडर के भरोसे इलाज किया जा रहा था। डॉक्टर भी कभी-कभी ही आते थे। भर्ती मरीज के लिए दवाई भी उन्हीं के मेडिकल स्टोर से खरीदना पड़ती थी। अस्पताल के आईसीयू से दवाइयां वापस मेडिकल स्टाफ द्वारा पहुंचा दी जाती थी। मरीज के अटेंडर को कोई जानकारी इलाज व दवाइयों के संबंध में नहीं दी जा रही थी, जिसकी शिकायत बंटी साहू ने ग्वालियर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनीष शर्मा से की है। इसके उपरांत मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल पर छापामार कार्रवाई की है, जिसमें उन्हें कई अनियमितता मिली हैं। गौरतलब है कि सुविधा हॉस्पिटल के बारे में कई प्रकार की शिकायतें मिलती रहती हैं, परन्तु स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई कठोर कार्रवाई अस्पताल प्रबंधन पर नहीं होती हैं, जिस कारण अस्पताल प्रबंधन के हौसले बढ़े हुए हैं।