कोरोना का कहरः ग्वालियर में 586 मरीज मिले, पांच दिन की बच्ची की मौत

नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण, 3606 सैंपलों की जांच में 730 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई

कोरोना का कहरः ग्वालियर में 586 मरीज मिले, पांच दिन की बच्ची की मौत

ग्वालियर। तीसरी लहर में कोरोना वायरस तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है। शुक्रवार  को 3606 सैम्पलों की जाँच  में 730 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। इनमें से 586 मरीज ग्वालियर के हैं जबकि 104 मरीज अन्य जिलों के हैं। वहीं पांच दिन की एक नवजात बच्ची की भी कोरोना के कारण मौत हो गई है। खड़वई गांव की रहने वाली महिला की डिलीवरी डबरा सिविल अस्पताल में पांच दिन पहले हुई थी। बच्ची की तबीयत खराब होने पर उसे ग्वालियर कमलाराजा अस्पताल रैफर किया गया, जहां जांच में उसे कोरोना की पुष्टि हुई। बच्ची को यहां से सुपरस्पेशलिटी  अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। वहीं सिविल सर्जन, कमलाराजा अस्पताल में गायनिक विभाग की एचओडी सहित एक दर्जन से अधिक डाॅक्टर और नर्स संक्रमित मिले हैं। जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 4239 हो गई है। ग्वालियर-चंबल संभाग में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को दतिया में 96, मुरैना में 99, श्योपुर 37, भिण्ड में 17 और शिवपुरी में 145 लोग जांच में कोरोना पाॅजिटिव निकले हैं। यदि मध्यप्रदेश  की बात की जाए तो 9603 नए मरीज मिले हैं।