टीम इंडिया को लग रहा झटका, जडेजा-विहारी के बाद अब बुमराह भी बाहर, केवल कर सकते हैं बल्लेबाजी
भारत को 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में होने वाले चौथा व आखिरी टेस्ट खेलना है
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया को 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में होने वाले चौथा और आखिरी टेस्ट खेलना है। इसके पहले प्लेइंग-11 को लेकर ही मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। जसप्रीत बुमराह छठवें ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इस दौरे पर चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए हैं। न्यूज एजेंसी के मुताबिक बुमराह को पेट के निचले हिस्से की मांसपेशियों (एब्डोमिनल स्ट्रेन) में खिंचाव है। हनुमा विहारी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव और रविंद्र जडेजा अंगूठे में फ्रैक्चर की वजह से पहले ही ब्रिस्बेन टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। इसके अलावा लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी और उमेश यादव भी चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए थे। बुमराह की जगह टी नटराजन और जडेजा की जगह शार्दूल ठाकुर को चौथा टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। ऋषभ पंत बतौर बल्लेबाज खेल सकते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सूत्र के हवाले से एजेंसी ने बताया कि स्कैन रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह एब्डोमिनल स्ट्रेन से जूझ रहे हैं। भारतीय टीम नहीं चाहती कि उनकी चोट कोई गंभीर रूप ले। वे इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी में शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज से पहले आराम दिया जाएगा। बुमराह की जगह नटराजन टीम में शामिल किए जा सकते हैं। ऐसा हुआ तो वे अपने डेब्यू टेस्ट खेलेंगे।
साहा व मयंक में से काई भी हो सकता है रिप्लेस
विहारी के रिप्लेसमेंट के तौर ऋद्धिमान साहा और मयंक अग्रवाल में से किसी एक को टीम में शामिल किया जा सकता है। विकेटकीपर पंत को भी चोट लगने के कारण, उन्हें बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल किया जा सकता है। इस स्थिति में साहा को विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया जाएगा। अगर पंत विकेटकीपिंग करते हैं, तो मयंक अग्रवाल को शामिल किया जा सकता है। हालांकि, रोहित शर्मा के टीम में वापस आने के कारण उन्हें मिडिल ऑर्डर में खेलाया जाएगा। चौथा टेस्ट में रोहित ही शुभमन की जगह ओपनिंग करते दिखेंगे। पृथ्वी शॉ के खराब फॉर्म की वजह से उन्हें टीम में शामिल किया जाना मुश्किल है।
जडेजा की जगह शार्दूल हो सकते हैं फिट
अंगूठे में फ्रैक्चर झेल रहे जडेजा की जगह शार्दूल ठाकुर को टीम में शामिल किया जा सकता है। शार्दूल के पास फर्स्ट क्लास टेस्ट खेलने का एक्सपीरियंस है। साथ ही वे लोअर ऑर्डर में बैटिंग भी कर सकते हैं। ब्रिस्बेन का वाका मैदान उछाल वाला होता है। ऐसे में लोअर ऑर्डर में एक एक्स्ट्रा बल्लेबाज मददगार साबित हो सकता है। शार्दूल ने टीम इंडिया की तरफ से 1 टेस्ट, 12 वनडे, 17 टी-20 खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने अब तक 62 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इसमें उनके नाम 206 विकेट हैं। इसके अलावा उन्होंने 1232 रन भी बनाए हैं।