रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रूस रवाना

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रूस रवाना

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) की मीटिंग के लिए रूस रवाना हा गए हैं, जिसमें चीन के रक्षामंत्री भी शामिल होंगे. एससीओ के समूह में भारत, रूस, चीन, कजाकिस्तान, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, पाकिस्तान आदि देश शामिल हैं. राजनाथ सिंह का रूस दौरा तीन दिन का होगा. जबकि इस समय भारत और चीन के बीच सीमा विवाद जारी है. राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि मैं द्वितीय विश्व युद्ध में जीत की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एससीओ,  सामूहिक सुरक्षा संधि संगठन (सीएसटीओ) और सीआईएस सदस्यों के रक्षा मंत्रियों की संयुक्त बैठक में हिस्सा लूंगा.