चीन के पूर्व राष्ट्रपति हू जिंताओ के नये वीडियो से गहराया रहस्य, लग रहे कयास

चीन के पूर्व राष्ट्रपति हू जिंताओ के नये वीडियो से गहराया रहस्य, लग रहे कयास
कई लोगों की मानें तो यह सबकुछ जानबूझकर किया गया था। साल 2003 से 2013 तक चीन के राष्ट्रपति रहे जिंताओ को चीन के रास्ते दुनिया के लिए खोलने वाला नेता माना जाता है। लेकिन जिनपिंग के बारे में जानकार कहते हैं कि उनके शासन ने चीन को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अलग-थलग कर दिया है।

26 अक्टूबर 22। चीन के पूर्व राष्ट्रपति हू जिंताओ से जुड़े एक और वीडियो ने दुनिया को हैरान कर दिया है। यह वीडियो बीजिंग के ग्रेट हॉल में हुई 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस का है। यहां पर पूर्व राष्ट्रपति हू जिंताओ मौजूद थे और दुनिया ने देखा कि वह कार्यक्रम के बीच में से उठकर चले जाते हैं। लेकिन अब इसी घटना के नए वीडियो ने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं। इस वीडियो में बड़े ही नाटकीय तरीके से हू जिंताओ को पार्टी कांग्रेस से बाहर जाते हुए देखा जा सकता है। इसमें नजर आ रहा है कि कैसे पोलित ब्यूरो के सदस्य ली झांशु जो जिंताओ के बगल में ही बैठे हैं, वह पूर्व राष्ट्रपति से कुछ बात करते हुए नजर आते हैं। झांशु एक फाइल भी जिंताओ से ले लेते हैं और फिर उन्हें बाहर कर दिया जाता है। 

जिनपिंग का तानाशाह रवैया 

नया वीडियो चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के तानाशाह रवैये की पुष्टि करता है। जिनपिंग के इशारो पर एक और व्यक्ति हू जिंताओ को बाहर ले जाने की कोशिशें करता हुआ नजर आता है। पूरी दुनिया ने इस वीडियो को देखा है और नये वीडियो से साफ नजर आ रहा है कि कैसे जिनपिंग अपनी ताकत का सुबूत दे रहे हैं। विशेषज्ञों की मानें तो यह घटना बताती है कि जिनपिंग पूर्व राष्ट्रपति को यह बता देना चाहते थे कि अब चीन में रजामंदी पर आधारित दौर अब खत्म हो चुका है। वहीं, कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि पूर्व राष्ट्रपति का स्वास्थ्य ठीक नहीं था और इस वजह से भी उन्हें इस कार्यक्रम से बाहर ले जाया गया।