ब्रेकिंग न्यूज : 93 नर्सिंग कॉलेजों में से 80 की मान्यता अस्थाई रूप से बहाल

ब्रेकिंग न्यूज : 93 नर्सिंग कॉलेजों में से 80 की मान्यता अस्थाई रूप से बहाल
बता दें कि  करीब 15 दिन पहले हाईकोर्ट में सुनवाई के ठीक पहले 93 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता निलंबित की गई थी। इस पर खूब सियासत भी हुई थी। नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता रद्द करने पर स्टूडेंट्स का भविष्य खतरे में आ गया था। डिग्री को लेकर स्टूडेंट्स में चिंता का माहौल रहा।

17 सितंबर 22।   मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता रद्द करने के मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने अस्थाई रूप से मान्यता बहाल की है। 93 नर्सिंग कॉलेजों में से 80 की मान्याता बहाल (Recognition of 80 out of 93 nursing colleges restored)की गई है, जबकि 13 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता अब भी रद्द है। मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने आदेश जारी किया है।

बता दें कि हाईकोर्ट में सुनवाई के ठीक पहले 93 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता निलंबित की गई थी। इस पर खूब सियासत भी हुई थी। नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता रद्द करने पर स्टूडेंट्स का भविष्य खतरे में आ गया था। डिग्री को लेकर स्टूडेंट्स में चिंता का माहौल रहा। नर्सिंग काउंसिल ने दावा किया था कि इन नर्सिंग कॉलेजों में नियमों के मुताबिक संसाधन और व्यवस्थाएं नहीं पाई गईँ। हालांकि बाद में नर्सिंग कॉलेजों के संचालकों ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिलकर व्यवस्थाएं पूरी होने की बात कहते हुए मान्यता बहाली का मौका देने की मांग की थी। नर्सिंग कॉलेज से करीब 16 प्रकार के दस्तावेज ईमेल पर मंगाए (Call for 16 types of documents from Nursing College)गए थे, जिनकी जांच के बाद 80 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता अस्थाई तौर पर बहाल की गई है।

यहां यह बताना मुनासिब होगा कि मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द होने पर जमकर सियासत हुई थी। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने विधानसभा में नर्सिंग कॉलेज घोटाले का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि अवैध रूप से मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेज चल रहे हैं। सरकार नर्सिंग घोटाले पर श्वेत पत्र लाए।

नेता प्रतिपक्ष के आरोपों पर मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया था। उन्होंने कहा था कि फर्जी नर्सिंग कॉलेजों में कांग्रेस नेताओं के कॉलेज शामिल हैं। जांच में गड़बड़ी पाई गई, तो जांच कमेटी पर भी कार्रवाई की जाएगी।

हमने ही बड़ी संख्या में फर्जी नर्सिंग कॉलेजों को समाप्त किया। नर्सिंग के छात्रों के साथ अहित न हो इसलिए हमने व्यवस्था को ठीक की है। व्यापम मामले को भी भाजपा सरकार ने उजागर किया था।