“पहले प्लाट फिर इन्वेस्ट के झांसे में लाखों रूपये का लगाया चूना”

TLS :- ग्वालियर के थाटीपुर थाना इलाके में लश्कर क्षेत्र के रहने वाले एक व्यापारी के साथ लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है जिसमें तीन आरोपियों द्वारा पहले व्यापारी को प्लाट के नाम पर ढाई लाख का चूना लगाया गया फिर बाद में एक फर्जी कंपनी में इन्वेस्ट करने के झांसे में लेकर साडे ₹400000 की धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया पुलिस ने इस मामले में जनक गंज थाना इलाके के गोल पहाड़िया में रहने वाले फरियादी विजय कनौजिया की शिकायत पर प्रमोद वर्मा, अमित जैन और हेमंत यादव पर धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों द्वारा फरियादी विजय कनौजिया को पहले तो प्लाट के नाम पर ढाई लाख रुपए का चूना लगाया गया बाद में आरोपियों ने इस घाटे की भरपाई के लिए विजय कनौजिया को एक कंपनी में साडे ₹400000 का इन्वेस्टमेंट के झांसे में लिया और इन्वेस्ट की गई राशि में प्रति ₹100000 पर ₹180000 वापस देने का वादा किया बाद में आरोपियों ने ना तो रकम वापस लौटआई और ना ही फरियादी को प्लाट दिलाया ऐसे में पुलिस ने तीनों आरोपियों पर धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।