चिदंबरम को गिरफ्तार करने वाले CBI officer को मारने की कोशिश, जांच शुरू

चिदंबरम को गिरफ्तार करने वाले CBI officer को मारने की कोशिश, जांच शुरू
SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया,

13 अगस्त 22। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में CBI ऑफिसर रुपेश श्रीवास्तव को ट्रक से कुचलकर जान से मारने की कोशिश की गई है। यह घटना उस वक्त हुई, जब वह स्कार्पियो से अपने गांव महाराजगंज से गोरखपुर लौट रहे थे। तभी गुलरिहा इलाके के बरगदही के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी कार का एक हिस्सा पूरी तरह टूट गया।

जब तक CBI अफसर और उनका ड्राइवर कुछ समझ पाते, तभी ट्रक ने दूसरी बार उनकी कार को टक्कर मारने की कोशिश की, लेकिन ट्रक का पहिया सड़क पर पड़ी गिट्टी पर पड़ गया जिससे ट्रक पलट गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक में सवार अन्य लोग फरार हो गए।

कुशीनगर का रहने वाला था ट्रक ड्राइवर

सूचना पर SSP डॉ. गौरव ग्रोवर सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस CBI ऑफिसर की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुट गई है। वहीं, ट्रक ड्राइवर की पहचान कुशीनगर जिले के सुकरौली के रहने वाले बदन कुमार (28) के रूप में हुई। पुलिस ने ड्राइवर का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

कई हाई प्रोफाइल केस देख रहे हैं रुपेश श्रीवास्तव

CBI ऑफिसर रुपेश श्रीवास्तव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के चारा घोटाला और रेलवे भर्ती घोटाला, कांग्रेस नेता पी चिदंबरम सहित कई राज्य और केंद्र सरकार के मंत्रियों के हाई प्रोफाइल केस देख रहे हैं।

रुपेश श्रीवास्तव ने ही पी चिदंबरम को गिरफ्तार भी किया था। ऐसे में उन पर जानलेवा हमले के पीछे किसी बड़ी साजिश की आशंका जताई जा रही है।

घटनास्थल से जुटाए गए फोरेंसिक सैंपल

SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया, "CBI ऑफिसर की तहरीर पर तत्काल केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम भेजकर सैंपल भी लिए गए हैं। मामला अति संवदेनशील है, जिसे देखते हुए हर एक पहलू पर बारीकी से जांच की जा रही है।"

SSP ने बताया, "घटना के पीछे की वजह तलाशने के लिए पुलिस, क्राइम ब्रांच और सर्विलांस की 6 टीमें लगाई गई हैं। पुलिस जल्द ही इस मामले की तह में जाकर सब कुछ साफ कर देगी। मैं खुद इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहा हूं।"

कौन हैं रुपेश श्रीवास्तव?

CBI ऑफिसर रुपेश श्रीवास्तव मूल रूप से महराजगंज जिले के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के पिपरालाला के रहने वाले हैं। वे अभी सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) नई दिल्ली ब्रांच में डिप्टी SP के पद पर तैनात हैं। इसी महीने वे इंस्पेक्टर से प्रमोट होकर डिप्टी SP बनाए गए हैं। गुरुवार को ही दिल्ली से एक दिन की छुट्टी पर घर आए थे। शाम को महराजगंज से गोरखपुर की तरफ आ रहे थे, उसी दौरान ये घटना हुई।