सिंधिया के महल में कोरोना ब्लास्टः प्रशासन के हाथ-पांव फूले, जयविलास पैलेस का पत्ता-पत्ता किया सैनिटाइज

1. सिंधिया के महल में कोरोना ब्लास्टः प्रशासन के हाथ-पांव फूले, जयविलास पैलेस का पत्ता-पत्ता किया सैनिटाइज

ग्वालियर। ग्वालियर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के राजसी आवास जयविलास पैलेस एवं रानी महल में आधा सैकड़ा से अधिक स्टाफ  के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद नगर निगम का अमला यहां बुधवार की सुबह पहुंचा और महल परिसर का चप्पा-चप्पा सैनिटाइज किया। खास बात यह रही कि न केवल इमारत बल्कि यहां के पेड़-पौधों और यहां तक कि तोपों तक को सैनिटाइज किया गया है।

Next