साल में 12 से ज्यादा सिलेंडर पर नहीं मिलेगी सबसिडी, हर माह का कोटा FIX

साल में 12 से ज्यादा सिलेंडर पर नहीं मिलेगी सबसिडी, हर माह का कोटा FIX
अभी एक महीने में सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर बुक करने का नियम है। लेकिन नया नियम लागू होता है, तो साल में हर तरह के कुल 15 एलजीपी सिलेंडर ही बुक कराए जा सकेंगे। अभी तक गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर का कोई कोटा तय नहीं है। जो लोग सिलेंडर पर कोई सब्सिडी नहीं लेते, वे जितना चाहें सिलेंडर ले सकते हैं।

29 सितंबर 22। घरेलू एलपीजी सिलेंडर (lpg cylinder)यानी रसोई गैस की संख्या अब ग्राहकों के लिए फिक्स कर दी गई है। नए नियम के मुताबिक, ग्राहकों को अब एक साल में सिर्फ 15 सिलेंडर(Now only 15 cylinders in a year) ही दिए जाएंगे। इसके साथ ही हर महीने के लिए भी सिलेंडर को कोटा फिक्स कर दिया गया है। यानी अब महीने में सिर्फ दो सिलेंडर ही ले पाएंगे। अभी तक सिलेंडर पाने के लिए महीने या साल का कोई कोटा फिक्स नहीं था।

साल में 12 सिलेंडरों पर ही सबसिडी

नए नियम के मुताबिक, अब साल में 12 सिलेंडरों पर ही सबसिडी मिलेगी। इसके आद अगर आप सिलेंडर लेते हैं तो उस पर सरकार सबसिडी नहीं देगी और आपको बिन सबसिडी वाली कीमत में ही सिलेंडर खरीदना होगा। अभी तक घरेलू गैर सब्सिडी कनेक्शन धारक अपनी मनचाही संख्या में सिलेंडर पा सकते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

तो क्या इस वजह से लाना पड़ा नया नियम?

रिपोर्ट के मुताबिक, नियम लागू किए जा चुके हैं। ये नए नियम इसलिए लागू किए गए हैं, क्योंकि काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि घरेलू गैर सब्सिडी की रीफिल कॉमर्शियल सिलेंडर से सस्ती होने की वजह से वहां इसका इस्तेमाल ज्यादा होने लगा था। जिसकी वजह से सिलेंडर को कोटा अब फिक्स कर दिया गया है।

महंगा हो सकता है सिलेंडर 

1 अक्टूबर से LPG सिलेंडर की कीमतें बढ़ (cylinder can be expensive)सकती हैं। 1 अक्टूबर को होने वाली कीमतों की समीक्षा में नेचुरल गैस के दाम बढ़ाए जा सकते हैं। बता दें कि सरकार गैस की कीमत साल में दो बार तय करती है। हर साल 1 अप्रैल और 1 अक्टूबर को गैस के दाम तय होते हैं। पेट्रोलियम मंत्रालय के मुताबिक, 1 अप्रैल, 2017 से 6 जुलाई, 2022 के बीच एलपीजी की कीमतों में 45 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अप्रैल, 2017 में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 723 रुपए थी और जुलाई 2022 तक 45 प्रतिशत बढ़कर 1,053 रुपए हो गई।