होने जा रहा है ग्वालियर में स्मृति भवन का निर्माण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विकास कार्यों की सौगातें लेकर शनिवार को ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे प्रस्तावित ग्वालियर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री मध्यभारतीय हिन्दी साहित्य सभा भवन के नवीन अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी भवन का भूमि पूजन करने सिटी सेंटर पहुंचे. कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीधर पराड़कर द्वारा की गई. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर सहित अखिल भारतीय साहित्य परिषद के पदाधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की याद में ग्वालियर में अटल बिहारी बाजपेई स्मृति हिंदी भवन का निर्माण किया जा रहा है जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कई वर्षों पूर्व कर दी गई थी. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्म ग्वालियर में हुआ था और ग्वालियर में ही उन्होंने शिक्षा दीक्षा ग्रहण की थी उनकी स्मृतियों को बनाए रखने के लिए ग्वालियर में बनने वाले इस भव्य भवन का आज भूमि पूजन हुआ है. कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री तोमर, सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा संबोधित भी किया गया.