एमपी में बना शक्तिशाली बम: एक झटके में दुश्मन के उड़ा सकते हैं कई ठिकाने, एयरफोर्स को 48 बमों की डिलीवरी हुई

प्रदेश की खमरिया ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ने बनाए 500 किलो के जीपी बम, 21000 छर्रे डले

एमपी में बना शक्तिशाली बम: एक झटके में दुश्मन के उड़ा सकते हैं कई ठिकाने, एयरफोर्स को 48 बमों की डिलीवरी हुई

जबलपुर।  मध्य प्रदेश के खमरिया में स्थित म्युशियन इंडिया लिमिटेड की यूनिट आयुध निर्माणी खमरिया ने देश की सुरक्षा के मामले में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। आयुध निर्माणी ने देश की सेना की ताकत बढ़ाई है। यहां बने 500 किलो के जीपी यानी General Purpose Bomb बम से सेना की मजबूती बढ़ी है। ये बम इतने खतरनाक हैं कि पाकिस्तान और चीन के बड़े से बड़े बंकर और किसी भी हिस्से को एक झटके में तबाह कर सकते हैं। एयरफोर्स की टीम शुक्रवार को इन 48 बमों को लेकर डिपो के लिए रवाना हो गई। जानकारी के मुताबिक DGAQA के कमांडिंग ऑफिसर और आयुध निर्माणी के अधिकारियों की मौजूदगी में ये खेप रवाना की गई। जनरल मैनेजर एसके सिन्हा ने बमों की खेप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि आयुध निर्माणी खमरिया के कर्मचारियों के लिए आज का दिन बहुत खास है। हम सभी के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। जानकारी के अनुसार बेहद घातक मारक क्षमता से लैस इस बम में 21000 छर्रे हैं। ये किसी भी दुश्मन के छक्के छुड़ा देंगे। आयुध निर्माणी खमरिया में लंबी प्रक्रिया के बाद इन्हें बनाया जा सका। बनाने के बाद इनका क्वालिटी टेस्ट भी हुआ।