छात्र की शिकायत के बाद ग्वालियर कोचिंग सेंटर में मारपीट और विवाद की घटना सामने आई

घटना ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के शिंदे की छावनी इलाके की है

छात्र की शिकायत के बाद ग्वालियर कोचिंग सेंटर में मारपीट और विवाद की घटना सामने आई

कोचिंग सेंटर में पढ़ने के लिए पहुंची एक छात्रा के साथ कोचिंग सेंटर के ही एक छात्र द्वारा छेड़खानी कर दी गई और जब छात्रा ने मामले की शिकायत अपने परिजनों से की और परिजन कोचिंग सेंटर पर आरोपी छात्र को समझाने पहुंचे तो छात्र के पिता और आधा दर्जन अन्य साथी भी मौके पर पहुंच गए और छात्रा के पिता एवं परिजनों से जमकर मारपीट की है घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है जिसके आधार पर इंदरगंज थाना पुलिस ने आरोपी छात्र उसके पिता और आधा दर्जन अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.

घटना ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के शिंदे की छावनी इलाके की है जहां एलिज़ाबाग कॉलोनी स्थित कोचिंग सेंटर पर देर शाम यह झगड़ा हुआ है और झगड़े के बाद कोचिंग सेंटर के बाहर जमकर मारपीट भी हुई इसके बाद पीड़ित पक्ष ने इंदरगंज थाना पहुंचकर मामले की शिकायत पुलिस को की पुलिस ने इस मामले में आरोपी छात्र युवराज कौरव और उसके पिता सुरेंद्र कौरव सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मारपीट एवं अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

बाईट,,, निरंजन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर