रामजान के अलविदा जुमे को मुबारक चांद दिखने के साथ ईद-उल-फितर का त्योहार मुस्लिम समाज द्वारा आज मनाया जा रहा है
रामजान के अलविदा जुमे को मुबारक चांद दिखने के साथ ईद-उल-फितर का त्योहार मुस्लिम समाज द्वारा आज मनाया जा रहा है। शहर काजी ईद के मौके पर सभी वर्गों को चांद दिखने की मुबारकबाद देते हुए मुल्क में अमन और चैन की कामना की. ग्वालियर के फूलबाग स्थित मोती मस्जिद ईदगाह कंपू मोती मस्जिद किला गेट और मुरार स्थित ईदगाह मस्जिद पर सुबह की नमाज भी और एक दूसरे को गले लग कर लोगों ने ईद की मुबारकबाद दी. सबसे अधिक भीड़ मोती मस्जिद पर देखने को मिली जहां ईद की नमाज अदा करने बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग पहुंचे मोती मस्जिद के इमाम इरशाद अहमद ने कहा कि ईद खुशियां मनाने का त्यौहार है इसलिए सभी लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी है.
बाइट,,,, इरशाद अहमद इमाम मोदी मस्जिद