“फर्जी लोन एप कंपनियों द्वारा ठगी”

फर्जी लोन एप इनस्टॉल करते ही आपके मोबाइल का पूरा डाटा धोखा धड़ी कर रहे लोगों के पास पहुंच जाता है जिसके बाद यह ब्लैकमेल शुरू करते हैं

TLS:- ग्वालियर क्राइम ब्रांच द्वारा बार-बार एडवाइजरी जारी करने के बावजूद शहर के भोले-भाले लोग फर्जी लोन एप कंपनियों के झांसे में आकर अपनी गाढ़ी कमाई लुटाने को मजबूर हैं साथ ही इन लोन कंपनियों द्वारा किए जा रहे धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग में आकर सामाजिक प्रतिष्ठा भी धूमिल कर रहे हैं ऐसे मैं ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने एक बार फिर एडवाइजरी जारी कर लोगों से इन फर्जी लोन एप कंपनियों के झांसे में ना आने की अपील की है एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि फर्जी लोन एप इनस्टॉल करते ही आपके मोबाइल का पूरा डाटा धोखा धड़ी कर रहे लोगों के पास पहुंच जाता है जिसके बाद यह ब्लैकमेल शुरू करते हैं और रिश्तेदारों दोस्तों को गलत अश्लील फोटो एडिट कर भेज कर आप पर डबल और उससे भी ज्यादा लोन चुकाने का दबाव बनाते हैं ऐसे में इन कंपनियों से बचने के लिए किसी तरह के लोन ऐप को डाउनलोड ना करें और ना ही उनकी लिंक शेयर करें जिससे आपके मोबाइल का डाटा उन तक ना पहुंच पाए और आप ठगी का शिकार होने से बचे।