भाजपा प्रवक्ता नूपुर को मिल रहीं धमकियां

बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। अपनी जान खतरे में होने का सबूत उन्होंने सोशल मीडिया पर सभी के साथ शेयर कर दिया है। अपने ट्वीट के जरिए उन्होंने दिल्ली पुलिस को इन धमकियों की सूचना दी है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी जान को कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार मोहम्मद जुबैर होंगे।

भाजपा प्रवक्ता नूपुर को मिल रहीं धमकियां
भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा। इन्होने धमकियां मिलने की शिकायत दिल्ली पुलिस से की है।

29 मई 22। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने दावा किया है कि उन्हें और उनके परिवार को इस्लामी कट्टरपंथियों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। नूपुर शर्मा ने ख़ुद को मिल रहे धमकी भरे संदेशों के बारे में ट्विटर ज़रिए शुक्रवार की शाम दिल्ली पुलिस को सूचना दी के है।
उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को टैग करते और धमकियों वाले कई ट्वीट का स्क्रीनशॉट लगाते हुए ट्विटर पर लिखा, "मेरे परिवार और मुझे लगातार जान से मारने और सिर काटने की धमकियां मुझे मिल रही हैं। यह सब (मोहम्मद ज़ुबैर का ट्विटर एकाउंट) के सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने और नकली कहानी बनाकर माहौल ख़राब करने के उनके प्रयासों के चलते हो रहा है। कुछ तस्वीरें संलग्न कर रही हूं। कृपया ध्यान दीजिए।"
मोहम्मद ज़ुबैर पेशे से पत्रकार हैं, जो फ़ैक्ट चेकिंग वेबसाइट के सह-संस्थापक भी रहे हैं।
नूपुर शर्मा ने दावा किया कि अपने आपको फैक्ट चेकर कहने वाले मोहम्मद ज़ुबैर ने मेरे एक टीवी डिबेट्स के मनमाने तरीक़े से एडिट किए गए वीडियो डाल कर मेरे ख़िलाफ़ गंदा माहौल बनाया है। तब से मुझे और मेरे परिजनों को जान से मारने और रेप की धमकियां मिल रही हैं।
उसके बाद देर रात उन्होंने एक और ट्वीट करके बताया कि उनके पास बलात्कार, जान से मारने और सिर काटने की धमकियों की बाढ़ सी आ गई है। उनका आरोप है कि उन्हें, उनकी बहन, मां और पिता के बारे में लगातार धमकियां मिल रही हैं
इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, "मैंने इस बारे में दिल्ली पुलिस कमिश्नर को बता दिया है। यदि मुझे और मेरे परिवार के साथ कुछ गड़बड़ हुई, तो इसके अकेले ज़िम्मेदार मोहम्मद ज़ुबैर होंगे, जो 'फ़ैक्ट चेकिंग' के बजाए माहौल ख़राब करने के लिए झूठे माहौल और सांप्रदायिक घृणा फैला रहे हैं। वे मेरे और मेरे परिवार के ख़िलाफ़ सांप्रदायिक और लक्षित घृणा फैला रहे हैं।"
भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने इन धमकियों को स्वीकार न करने की बात कहते और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को टैग करते हुए लिखा कि कट्टरपंथियों को क़ाबू में करना होगा और उन्हें क़ानून की ताक़त का अहसास कराना चाहिए।
मोहम्मद ज़ुबैर के समर्थन में भी उतरे लोग
एक ओर नूपुर के पक्ष में कमेंट्स हो रहे हैं, वहीं कई लोग मोहम्मद ज़ुबैर के समर्थन और नूपुर शर्मा के ख़िलाफ़ भी लिख रहे हैं। मोहम्मद ज़ुबैर ने तो इस प्रकरण पर कोई भी ट्वीट नहीं किया, लेकिन कइयों के ट्वीट्स ज़रूर रिट्वीट किए हैं।