चरम पर तनाव: बाॅर्डर पर तनातनी, भारी हथियारों का जखीरा तैनात

लद्दाख में एलएसी पर भारत-चीन ने भारी हथियारों के साथ टैंकों का किया जमावड़ा

चरम पर तनाव: बाॅर्डर पर तनातनी, भारी हथियारों का जखीरा तैनात

लाइन आफ एक्चुअल कंट्रोल यानी एलएसी पर लद्दाख में भारत-चीन के बीच तनातनी बनी हुई हैं। दोनों देशों ने सैनिकों और भारी हथियारों का जमावड़ा शुरू कर दिया है। चीन की सेना उकसाने से बाज नहीं आ रही है। भारतीय जवान चीन की हर हरकतों का माकूल जवाब दे रहे हैं। चीन ने भारत की तरफ से करारा जवाब मिलने के बाद अपनी सीमा में टी-15 टैंकों को तैनात कर दिया है, वहीं भारत ने भी टी-90 टैंकों को एलएसी पर तैनात कर दिया है। दोनों देशों के इनफेंटरी फाइटिंग व्हीकल एलएसी पर पहुच गए हैं। चीन ने अपनी एएच-4 हाविट्जर गन्स का बेड़ा एलएसी पर तैनात किया है, तो भारतीय सेना ने भी एम777 अल्ट्रा-लाइट हाॅविट्जर को सीमा पर तैनात कर दिया है। एलएसी पर तैनात दोनों देशों की सेनाएं, लाइट मशीन गन, हैवी मशीन गन और स्नाइपर राइफल्स से लैस होकर आमने-सामने हैं। वहीं चीन के ब्रिगेडियर ने कहा कि चीनी सैनिकों का हथियार लेकर चलना मार्शल कल्चर का मामला है, लेकिन भारतीय सेना ने सोमवार की रात को फायरिंग करके बॉर्डर प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है।