बिहार में एनडीए सत्ता बचाने में कामयाबः एनडीए को 125 और महागठबंधन को 110 सीटें मिली

जदयू की 28 सीटें घट गईं और भाजपा को 21 सीटों का मिला फायदा राजद सबसे बड़ा दल बनकर उभरा, जिसे 75 सीटें मिलीं

बिहार में एनडीए सत्ता बचाने में कामयाबः एनडीए को 125 और महागठबंधन को 110 सीटें मिली

बिहार में 18 घंटे की काउंटिंग के बाद नतीजों की तस्वीर साफ हो गई। एनडीए 125 सीटों के साथ सत्ता बचाने में कामयाब रहा, लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाली पार्टी नीतीश कुमार की जदयू ही रही। पिछली बार के मुकाबले जदयू की 28 सीटें घट गईं और वह 43 सीटों पर आ गई। वहीं, भाजपा 21 सीटों के फायदे के साथ 74 सीटों पर पहुंच गई। राजद सबसे बड़ा दल बनकर उभरा, जिसे 75 सीटें मिलीं। उसके नेतृत्व वाले महागठबंधन को 110 सीटें मिलीं। रुझानों में एनडीए ने सुबह साढ़े दस बजे ही बहुमत का आंकड़ा छू लिया था, लेकिन करीब आठ घंटे बाद यानी शाम साढ़े छह बजे के करीब तस्वीर बदल गई। एनडीए 134 से घटकर 120 पर आ गया। दो घंटे बाद ही उसने फिर 123 सीटों पर बढ़त के साथ रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया। 23 सीटों पर वोटों का मार्जिन दो हजार से कम था, इसलिए एनडीए की सीटें बहुमत से कम-ज्यादा होती रहीं। सबसे बड़ा फायदा भाजपा को और सबसे ज्यादा नुकसान जदयू को हुआ है.