नवसंवत्सर व नववर्ष महोत्सव: आज से 9 अप्रैल तक श्रीमद्भागवतकथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में कथा का करें रसपान

ज्ञान यज्ञ का आयोजन मंगलम गार्डन गांधी रोड थाटीपुर में 4 बजे से किया गया है

नवसंवत्सर व नववर्ष महोत्सव: आज  से 9 अप्रैल तक श्रीमद्भागवतकथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में कथा का करें रसपान

ग्वालियर। शहर के मंगलम गार्डन गांधी रोड थाटीपुर में नवसंवत्सर और नववर्ष महोत्सव के अवसर पर शनिवार 2 अप्रैल से शनिवार 9 अप्रैल तक श्रीमद्भागवतकथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह, श्री दुर्गा पूजा, संत पूजा एवं धर्मसभा का आयोजन किया जा रहा है। विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है। 2 अप्रैल को सायंकाल 5 बजे कलशयात्रा निकाली जाएगी और 3 अप्रैल से श्रीमद्भागवतकथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शुभारंभ हो जाएगा। कथा का समापन शनिवार 9 अप्रैल को होगा एवं कथा का समय 4 बजे से रखा गया है। श्री 1008 श्री गंगा गुरु महाराज जी के मार्गदर्शन, श्री हनुमान सत्संगधाम के संस्थापक महामंडलेश्वर राजगुरु स्वामी संतोषानंद सरस्वती महाराज की सानिध्यता एवं गंगाजगद्गुरु धाम अखाड़ा परिषद के संस्थापक जगद्गुरु आनंदेश्वर महाराज के नेतृत्व में श्रीमद्भागवतकथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। कथा के संरक्षक श्रीमती कुसुम-आरबी शुक्ला हैं और आयोजक डॉ. वारुणी शुक्ला व डॉ. नवीन शुक्ला एवं डॉ. प्रेमलता शर्मा हैं। यह श्रीमद्भागवतकथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह स्व. ज्ञानेंद्र शर्मा की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। आप सभी श्रद्धालुओं से निवेदन है कि कथा ज्ञानयज्ञ का रसपान करें और कृतार्थ हों।