ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए साइबर अपराध को अंजाम देने वाले 3 पुरुष और 2 महिला सदस्यों को दबोचने में सफलता प्राप्त की है

ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए साइबर अपराध को अंजाम देने वाले 3 पुरुष और 2 महिला सदस्यों को दबोचने में सफलता प्राप्त की है आरोपियों द्वारा सीएससी आई डी बनाने के नाम पर ठगी कि इस वारदात को अंजाम दिया गया था. एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है
फरियादी मनोज कुशवाहा के साथ आरोपियों ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. जिसमें कोडेक्स कंपनी के मैनेजर और चार कर्मचारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है जिसमें 2 महिला सदस्य भी शामिल है. कंपनी का हेड ऑफिस गाजियाबाद में है और कंपनी संचालक नोएडा का रहने वाला है. आरोपियों के कब्जे से 8 मोबाइल टो लैपटॉप जब्त किए गए हैं. थाना थाटीपुर पुलिस द्वारा  आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.