ग्वालियर में पत्नी परफ्यूम लगाकर घर से बाहर जाने की तैयारी कर रही थी, पति गोली मारकर फरार हो गया
ग्वालियर में पत्नी ने परफ्यूम लगाकर घर से बाहर जाने की तैयारी क्या कि जिसे देख पति बौखला गया और इस बौखला की चलते उसने पत्नी को गोली मार दी और गोली मारकर फरार हो गया। सीने में गोली लगते ही पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल देख परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी पति अपराधी प्रवृत्ति का है और एक साल पहले ही चोरी के मामले में जेल से छूटकर बाहर आया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
वी/ओ-दरअसल बिजौली थाना क्षेत्र के गणेशपुरा की रहने वाली नीलम जाटव की शादी 8 साल पहले बामोर जनकपुर टेकरी निवासी महेंद्र जाटव के साथ हुई थी। महेंद्र जाटव चोरी चकारी करने का आदि था जिसे जेल हो गई थी जेल हो जाने पर पत्नी अपने मायके में आकर रहने लगी। जब एक साल पहले 4 साल की सजा काटने के बाद वहां जेल से छूट कर आया तो पत्नी के साथ मायके में ही आरोपी रहने लगा। आज जब पत्नी घर पर परफ्यूम लगाकर बाहर जाने की तैयारी कर रही थी कि तभी पति ने उससे पूछा कि इतना तैयार होकर वह कहां जा रही है बस फिर क्या था इसी बात पर दोनों के बीच विवाद होने लगा तभी पति ने गुस्से में आकर कमर से कट्टा निकालकर सीने पर गोली दाग दी। गोली लगते ही लहूलुहान होकर पत्नी जमीन पर गिर गई और पति उसे वहीं छोड़ फरार हो गया। इस घटना को देख वहां मौजूद घायल महिला का भाई दिनेश जाटव ने तत्काल परिजनों को बुलाकर घायल महिला को जयारोग्य अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी वह अस्पताल पहुंची और परिजनों से पूछताछ की। वहीं पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
बाइट-दिनेश जाटव घायल महिला का भाई
बाइट-हिना खान - SDOP ग्वालियर