मध्य प्रदेश में भाजपा को बहुमत की उम्मीद
जम्मू-कश्मीर में सरकार का सख्त कदम
मध्य प्रदेश में बीजेपी के बड़े लीडर्स के दौरे शुरू हो गए है... बीजेपी का फोकस कांग्रेस की मजबूत सीटों को डैमेज करने का है। इसको लेकर आज केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल शिवपुरी जिले की करैरा विधानसभा सीट पर जन आशीर्वाद यात्रा और चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए आए हुए है.... इस दौरान पीयूष गोयल ने ग्वालियर में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। जिसमें पीयूष गोयल ने वन वेशन वन इलेक्शन को लेकर कहा.... ये विचार कई पार्टियों के नेताओं ने अलग अलग समय ने रखा है, ये विचार लागू होता है तो देश का रुपया, समय, कर्मचारियों के काम की बचत होगी, विपक्ष डरता है, न तो उसके पास चेहरा है न चरित्र है, विपक्ष चाहता नही है कि देश मे विकास हो, विपक्ष की जब सत्ता रही तो देश प्रदेश विकास में पिछड़ें हैं, मोदी और BJP सरकारों ने विकास के नए आयाम बनाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा... इस बार MP में एक तरफा चुनाव होगा, जनता ने मन बना लिया है, प्रदेश में भाजपा को बहुमत मिलेगा। वही इंडिया डॉट गठबंधन पर गोयल ने कहा है.... इंडी एलाइंस प्रचार करें, लेकिन उनके युवराज तो विदेश में बैठे हैं, ये गठबंधन UPA से भी ज्यादा कमज़ोर है। वही जम्मू कश्मीर में दुखद घटना हुई है, सरकार सख्त कदम उठाएगी, लेकिन हालात चार साल में कश्मीर में पत्थरबाज़ी की घटनाएं थम गई है...फारूक अब्दुल्ला संवेदन शील मसले पर राजनीति कर रहे है। वही स्टॅलिन पर कहा है... किसी भी धर्म पर गलत बयानी करना संविधान के खिलाफ है, ये सोची समझी रणनीति है, आज जनता इसके खिलाफ है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा... अटल जी की पावन भूमि में आने का मौका मिला है, मुझे बचपन से अटल जी का स्नेह मार्गदर्शन मिला, आज मोदी जी के नेतृत्व में काम करने का सौभाग्य मिला।
बाइट-पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री