आरएसएस के वरिष्ठ स्वयंसेवक इंद्रेश कुमार ने कहा- विभाजनकारी व भड़काऊ भाषण देने वालों को सजा मिले

हरिद्वार में हुई धर्म संसद में वरिष्ठ स्वयंसेवक ने नेताओं को समाज के एक वर्ग को दूसरे वर्ग के खिलाफ खड़ा करने से बचने का आह्वान किया

आरएसएस के वरिष्ठ स्वयंसेवक इंद्रेश कुमार ने कहा- विभाजनकारी व भड़काऊ भाषण देने वालों को सजा मिले

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक इंद्रेश कुमार ने हाल में हरिद्वार में हुई धर्म संसद में नेताओं को समाज के एक वर्ग को दूसरे वर्ग के खिलाफ खड़ा करने से बचने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विभाजनकारी एवं भड़काऊ भाषण देने वालों को सजा मिले। उन्होंने अल्पसंख्यकों के खिलाफ कथित रूप से नफरत फैलाने वाले भाषण दिए जाने की निंदा की। यह बात आरएसएस के वरिष्ठ स्वयंसेवक इंद्रेश कुमार ने पीटीआई एवं भाषा को दिए एक साक्षात्कार में ‘नफरत की राजनीति’ को ‘भ्रष्टाचार’ के समान करार दिया। उन्होंने नेताओं से कहा कि लोगों के सर्वाेत्तम हित में भाईचारे और विकास की राजनीति करनी चाहिए। उन्होंने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कथित तौर पर घृणा फैलाने वाले भाषणों पर कहा कि किसी भी तरह की नफरत फैलाने वाले सभी बयानों की निंदा की जानी चाहिए।


सभी विभाजनकारी कृत्यों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना समय की आवश्यकता: इंद्रेश
आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक इंद्रेश कुमार ने कहा कि सभी विभाजनकारी कृत्यों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना समय की आवश्यकता है, क्योंकि देश का माहौल खराब होता है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की हत्या के लिए आरएसएस और उसकी विचारधारा को जिम्मेदार ठहराने के लिए कांग्रेस और अन्य विपक्षी आरोप साबित नहीं कर सके। आरएसएस के खिलाफ उनके ‘निराधार’ आरोप भी नफरती बयान के समान हैं, उन्होंने पूछा कि अब तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई।