कस्टमर केयर को कॉल किया तो खाते से निकल गए 3.46 लाख

साइबर सेल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फ्रीज कराए 3.21 लाख

कस्टमर केयर को कॉल किया तो खाते से निकल गए 3.46 लाख


ग्वालियर।
शहर के एक होम्योपैथिक डॉक्टर के साथ ठगी की वारदात हो गई। डॉक्टर का दो दिन पहले डेबिट कार्ड गुम हो गया था। ऐसे में कार्ड को ब्लॉक कराने के लिए उन्होंने इंटरनेट से कस्टमर केयर का नंबर निकालकर कॉल किया। इस नम्बर पर कॉल करने पर ठग ने खुद को बैंक कर्मचारी बताते हुए बैंक डिटेल के साथ ही ओटीपी भी पूछ लिया। बताया जाता है कि ठग ने इसके बाद डॉक्टर के मोबाइल पर एनिडेस्क एप डाउनलोड कराकर उनका मोबाइल खुद ऑपरेट किया और खाते से 3.46 लाख रुपए निकाल लिए। ठगी का अहसास होते ही डॉक्टर ने राज्य सायबर सेल में शिकायत की जिस पर सायबर सेल ने तुरन्त बैंक से संपर्क कर डॉक्टर के 3.21 लाख रुपए फ्रीज करा दिए। इंटरनेट पर कस्टमर केयर के नाम पर ठगों ने अपना नम्बर डाल रखा था।