Thank God Trailer: अजय देवगन कॉमेडी अवतार में भगवान श्री चित्रगुप्त की भूमिका में दिखे, कायस्थ समाज ने इसे अपमान बता तीखी प्रतिक्रिया दी,

कायस्थ एकता मंच के संयोजक नूतन श्रीवास्तव ने फिल्म में कायस्थ समाज के भगवान चित्रगुप्त के अपमान को लेकर झंडा बुलंद कर दिया है , कायस्थ समाज ने फिल्म एक्टर अजय देवगन के स्टेटमेंट के विरोध में ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर हीरो अजय देवगन का पुतला दहन किया साथ ही चेतावनी दी कि बॉलीवुड के फिल्म कलाकारों द्वारा हिंदू देवी देवताओं और कायस्थ समाज के भगवान का अपमान सहने किया जाएगा और जो ऐसा करेगा उसका विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

Thank God Trailer: अजय देवगन कॉमेडी अवतार में भगवान श्री चित्रगुप्त की भूमिका में दिखे, कायस्थ समाज ने इसे अपमान बता तीखी प्रतिक्रिया दी,  

गौरतलब है कि Thank God फ़िल्म का ट् 3 मिनट और 6 सेकंड के ट्रेलर  में दिखाया गया है कि अयान की मुलाकात भगवान चित्रगुप्त से होती हैं। फिल्म में भगवान चित्रगुप्त बने अजय देवगन सिद्धार्त यानि अयान के कर्मों का हिसाब-किताब करते दिखाई देते हैं। ऐसे में अयान धरती से बिल्कुल अलग नजारे देख कर चकरा जाता है। यह ट्रेलर लांच होते ही सोशल मीडिया पर चंद सेकंड में वायरल हो गया है। जिसे कायथ समाज के लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी. 

कायस्थ एकता मंच के संयोजक नूतन श्रीवास्तव ने  फिल्म में कायस्थ समाज के भगवान चित्रगुप्त के अपमान को लेकर झंडा बुलंद कर दिया है , कायस्थ समाज ने फिल्म एक्टर अजय देवगन के स्टेटमेंट के विरोध में ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर हीरो अजय देवगन का पुतला दहन किया साथ ही चेतावनी दी कि बॉलीवुड के फिल्म कलाकारों द्वारा हिंदू देवी देवताओं और कायस्थ समाज के भगवान का अपमान सहने किया जाएगा और जो ऐसा करेगा उसका विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

#ThankGodTrailer #Chitragupta #KayasthaSamaj #BoycottBolywood #BoycottThankGod #TheLeadStory