आज मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी भूंकप के झटके महसूस किए गए
रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4 दर्ज हुई। भूंकप का सेंटर ग्वालियर, भिण्ड, दतिया का बॉर्डर था।
ग्वालियर। पिछले दिनों दिल्ली समेत आस पास के इलाकों में आए भूंकप के बाद आज मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं। आज सुबह 10 बजकर 31 मिनट के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटके महसूस होते ही लोग घर से बाहर निकल गए। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में भी करीब 10:28 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.1 दर्ज हुई। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर चम्बल अंचल में भी भूकंप के झटके महूसस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि भूंकप का सेंटर ग्वालियर, भिण्ड, दतिया का बॉर्डर था।
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के कई इलाकों में लगे भूकंप के झटके जिले में 10:28 में 5.0 तीव्रता की भूकंप ने लोगों को भय में डाल दिया। जहां सुबह जिस तरह से अंबिकापुर शहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। उसके बाद से लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है और लोग घर के बाहर ही नजर आ रहे हैं।
ग्वालियर शहर के फूलबाग पेट्रोल पंप के पीछे बस्ती में रहने वाले लोग दहशत में आ गए। लोगों का कहना है कि अचानक कंपन होने और बर्तन गिरने के बाद अहसास हुआ कि यह भूकंप है। मोहल्ले के लोग सड़कों पर निकल आए थे। लोग करीब 30 मिनट तक सड़कों पर ही रहे और उसके बाद वापस अपने घरों में गए। करीब 10 से 20 सेकंड के लिए यह हुआ होगा। यह बात 10.31 बजे के लगभग की ही है। इसके बाद सभी लोग घर से बाहर आ गए।