राज्यसभा में बोले राजनाथ-चीन की हर कार्रवाई का जवाब देने एलएसी पर सेना तैयार

रक्षामंत्री ने भारत-चीन बॉर्डर पर हालात के बारे में राज्‍यसभा को बताया

राज्यसभा में बोले राजनाथ-चीन की हर कार्रवाई का जवाब देने एलएसी पर सेना तैयार

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे जवानों ने गलवान घाटी में चीन को भारी क्षति पहुंचाई है। चीन ने उकसाने का काम किया हैै। एलएसी पर चीन की किसी भी कार्रवाई का जवाब देने के लिए हमारी सेना तैयार है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत-चीन बॉर्डर पर हालात के बारे में राज्‍यसभा को जानकारी दी। रक्षा मंत्री ने कहा कि शांति बहाल करने के लिए कई समझौते किए गए। चीन औपचारिक सीमाओं को नहीं मानता है। उसकी कथनी और करनी में फर्क है। राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सेनाएं सीमा पर मजबूती के साथ डटी हुई हैं। भारत की तरफ से पहले सैन्य कार्रवाई नहीं की गई, जबकि चीन की तरफ से की गई है। उन्होंने कहा कि हम इस मुद्दे को शांतिपूर्वक ढंग से सुलझाना चाहते हैं और हम चाहते हैं कि चीनी पक्ष हमारे साथ मिलकर काम करे।
राजनाथ सिंह ने कहा कि सदन के माध्यम से मैं 130 करोड़ देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम देश का मस्तक झुकने नहीं देंगे। यह हमारा, हमारे राष्ट्र के प्रति दृढसंकल्प है। उन्होंने कहा कि हमारे जवानों का जोश एवं हौसला बुलंद है और हमारे जवान किसी भी संकट का सामना करने के लिए तैयार हैं।

गोला-बारूद के साथ जवानों को हर सुविधा मुहैया

रक्षा मंत्री ने सदन को बताया कि जवानों के लिए गरम कपड़े, उनके रहने के लिए विशेष टेंट, सभी अस्त्र-शस्त्र एवं गोला बारूद की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। हमारे जवानों का हौसला बुलंद है। राजनाथ सिंह ने कहा कि यह सच है कि हम लद्दाख में एक चुनौती के दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन साथ ही मुझे पूरा भरोसा है कि हमारा देश और हमारे जवान इस चुनौती पर खरे उतरेंगे।