दिल्ली में ठगीः फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, आठ करोड़ रुपए ऐंठ लिए, 17 गिरफ्तार
विदेशी नागरिकों को कंप्यूटर में वायरस आने का झांसा देकर लेते थे मोटी रकम एक माह में 2200 से अधिक लोगों को शिकार बनाया
दिल्ली पुलिस ने विदेशियों को निशाना बनाने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. गिरोह के 17 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये लोग माइक्रोसॉफ्ट टेक्निकल सपोर्ट के नाम पर विदेशियों को अपनी जालसाजी का शिकार बनाया करते थे. पुलिस के मुताबिक दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में चल रहा ये कॉल सेंटर हजारों विदेशी नागरिकों को अपनी जालसाजी का शिकार बना चुका है.
कॉल सेंटर का सरगना साहिल करीब 3 साल से कॉल सेंटर चला रहा था
दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस कॉल सेंटर के लोग विदेशी नागरिकों को कंप्यूटर पर च्वच.नच भेजा करते थे और उन्हें ये बताते थे कि आपके कंप्यूटर में वायरस आ गया है, जिससे आपका कंप्यूटर हैक हो सकता है और फिर माइक्रोसॉफ्ट टेक्निकल सपोर्ट का झांसा देकर धोखाधड़ी कर दिया करते थे. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को एक शिकायत मिली थी. इसमें कहा गया था कि दिल्ली के राजौरी गार्डन में एक ऐसा कॉल सेंटर चल रहा है, जो माइक्रोसॉफ्ट टेक्निकल सपोर्ट के नाम पर विदेशी नागरिकों को अपनी जालसाजी का शिकार बना रहा है. शिकायत मिलने के बाद साइबर सेल ने केस दर्ज कर जांच शुरू की और टेक्नोलॉजी की मदद से नंबरों की तलाश करते हुए लेन-देन के स्रोत का पता लगाया और उस जगह पहुंच गई, जहां से ये फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा था. पुलिस ने राजौरी गार्डन में बने कॉल सेंटर में छापा डाला. पुलिस के मुताबिक छापेमारी के वक्त भी ये जालसाज एक अमेरिकी डॉक्टर को अपने जाल में फंसा रहे थे. पुलिस ने अमेरिकी नागरिक को इनकी जालसाजी को बताया और उसे शिकार होने से बचाया. पुलिस की जांच में सामने आया है कि इस कॉल सेंटर का सरगना साहिल करीब 3 साल से कॉल सेंटर चला रहा था.