अवैध शराब के निर्माण, विक्रय और परिवहन के खिलाफ आबकारी अभियान
आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर अवैध शराब के निर्माण, विक्रय और परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत् आबकारी महकमे ने दो टीमों का गठन कर
दो अलग-अलग स्थान पर छापा मार कार्रवाई करते हुए तकरीबन 16 लख रुपए की अवैध शराब बरामद कर नष्ट की है आबकारी पुलिस ने पूरे मामले में दो ज्ञात सहित 9 प्रकरण दर्ज किए हैं और आरोपियों की तलाश की जा रही है.
आबकारी निरीक्षक मनीष द्विवेदी ने पूरे जानकारी देते हुए बताया कि अवैध शराब निर्माण की सूचना पर आबकारी टीम के द्वारा डबरा के गुंझार, जतारा, ऊसर के कंजर डेरो तथा बंजारों के पुरा पर दबिश दी गई। जिसमें तलाशी लेने पर 2300 ली. हाथभट्टी मदिरा तथा लगभग 15000 kg गुड़ लहान जप्त किया गया। दूसरी टीम के द्वारा आंतरि क्षेत्र के तिगरा पहाड़ी बरई कंजर डेरा,घाटीगांव गांव कंजर डेरा तथा जाटव मोहल्ला घाटीगांव में दबिश दी गई। जिसमें कार्यवाही के दौरान 250 ली. हाथभट्टी मदिरा तथा 6500 kg गुड़ लाहन बरामद हुआ। दोनों कार्यवाहियों में ₹ 16 लाख* की अवैध शराब बरामद की गई उक्त कार्यवाहियों में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत् 09 प्रकरण पंजीबद्व किए गये है जिनमें दो ज्ञात प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बाईट,,, मनीष द्विवेदी, आबकारी निरीक्षक