स्वदेशी तोप धनुष का सटीक निशानाः सेना की ताकत बनती जा रही जबलपुर में बनी तोप

ओडिशा स्टेट के बालासोर फायरिंग रेंज में हो रहा परीक्षण जीसीएफ को 114 धनुष तोप बनाने का मिला आदेश, छह धनुष तोप सेना को सौंपी

स्वदेशी तोप धनुष का सटीक निशानाः सेना की ताकत बनती जा रही जबलपुर में बनी तोप

जबलपुर गन कैरिज फैक्ट्री (जीसीएफ) में स्वदेशी तकनीक से तैयार की गई धनुष् तोप सेना की ताकत बनती जा रही है। जीसीएफ में तैयार छह धनुष तोप का ओडिशा राज्य के बालासोर में परीक्षण चल रहा है। ये परीक्षण सैन्य अफसरों के सामने किया जा रहा है। परीक्षण में धनुष तोप (155 एमएम-45 कैलिबर गन) की एक से बढ़कर एक खूबियों को देखकर सैन्य अफसर भी उत्साहित नजर आए। जीसीएफ बोर्ड को कुल 114 धनुष तोप बनाने का आदेश मिला है। इस वर्ष कुल 18 धनुष तोप बनाने थे। अप्रैल और जुलाई में छह-छह धनुष तोप जीसीएफ सेना को सौंप चुका है। अब छह धनुष तोप दिसंबर तक सौंपने का लक्ष्य है।