जरूरतमंदों को महीनेभर का राशन एवं रोजमर्रा के सामान की 100 किट वितरित कीं

रोट्रेक्ट क्लब प्रेस्टीज के तत्वावधान मे चलाया गया ‘‘जाॅय आफ गिविंग’’ अभियान 

जरूरतमंदों को महीनेभर का राशन एवं रोजमर्रा के सामान की 100 किट वितरित कीं

आज वर्तमान विश्वव्यापी कोरोना महामारी के दौरान समाज का एक वर्ग दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति कर पाने में भी असमर्थ हो गया है। इसी विषयान्तर्गत रोट्रेक्ट क्लब प्रेस्टीज के तत्वावधान में एक मुहिम चलाई गई, जिसमें जरूरतमंदों को महीनेभर का राशन, बिस्तरबंद, बर्तन, कपड़े एवं रोजमर्रा के सामान की 100 किट वितरित की र्गइं। वितरित सामग्री को इकट्ठा करने के लिये 7 दिवसीय अभियान महाविद्यालय द्वारा चलाया गया। इस आयोजन को सफ़ल बनाने में सस्थान के निदेशक डॉ. एसएस भाकर का उत्साहवर्धन विद्यार्थियों के साथ हमेशा बना रहा। इस अवसर पर डाॅं. भाकर ने कहा कि अच्छी शिक्षा, उज्जवल भविष्य के साथ-साथ विद्यार्थियो में सामाजिक उत्तरदायित्व एवं समाज में पिछड़े तबके के प्रति सहानुभूति एवं सहायता की भावना सदैव होनी चाहिए, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए संस्थान ने इस अभियान के माध्यम से यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष करने का बीड़ा उठाया है। 

कोरोनाकाल की गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है
रोट्रेक्ट क्लब, प्रेस्टीज के समन्वयक अभय दुबे के कुशल नेतृत्व में इस वर्ष यह अभियान शासन द्वारा कोरोना के संबंध में जारी किए गए सभी दिशा-निर्देशों को पूरी तरह पालन करते हुए सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आज की इस मुहिम में सभी छात्र कार्यकर्ताओं द्वारा सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए एवं मास्क लगाकर इस वर्ष लुई ब्रेल कला छात्रावास, मुरार एवं डीडी नगर, झोपड़-पट्टी क्षेत्र व सिटी सेन्टर झोपड़-पट्टी क्षेत्र में यह अभियान जरूरतमंदो को आवश्यक सामग्री वितरित कर पूरा किया गया। ज्ञात हो कि सभी छात्र कार्यकर्ताओ ने छह हजार मास्क का वितरण कर कोरोना से बचाव संबंधी जानकारी भी दी एवं सभी से सामाजिक दूरी बनाए रखने का आह्वान भी किया। इस अभियान में मुख्य रूप से रोट्रेक्ट क्लब प्रेस्टीज के अध्यक्ष शैलजा सिंह, सचिव- प्रियांषु गोयल, साक्षी अग्रवाल, अभय बाजपेयी, उमा भारती, आरती सेन, अफज़ल अहमद, सुहालिया खान (भूतपूर्व अध्यक्ष) एवं रोट्रेक्ट क्लब प्रेस्टीज के अन्य पदाधिकारी तथा मीडिया प्रभारी डाॅं. नंदन वेलणकर उपस्थित रहे।