कृषि बिल के विरोध में अकाली दल के बाद आरएलपी ने भी छोड़ा एनडीए का साथ

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक व नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने किया ऐलान

कृषि बिल के विरोध में अकाली दल के बाद आरएलपी ने भी छोड़ा एनडीए का साथ

कृषि बिल के विरोध में किसानों और विपक्षी दलों की ओर से हो रहे हमलों तथा प्रदर्शन के बीच एनडीए के सहयोगी दलों के बागी तेवर बने हुए हैं. एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी किसानों को समझाने में जुटी है, तो वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल ने किसान आंदोलन के बीच कहा कि शिवसेना और अकाली दल पहले ही एनडीए छोड़ चुके हैं और आरएलपी ने भी एनडीए छोड़ने का मन बना लिया है. एनडीए के सहयोगी आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को एनडीए छोड़ने का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि मैं एनडीए छोड़ने का ऐलान करता हूं. आरएलपी से पहले कृषि कानूनों के विरोध में अकाली दल भी एनडीए छोड़ चुकी है.