साइबर ठग सक्रिय- कोरोना वैक्सीन पंजीयन के चक्कर में न आएं लोग

भोपाल पुलिस ने कहा- लड़कियों तक का सहारा ले रहे हैं जालसाज, राजधानी में छात्र को 5 सौ रु. में रजिस्ट्रेशन कराने आया था फोन

साइबर ठग सक्रिय- कोरोना वैक्सीन पंजीयन के चक्कर में न आएं लोग

राजधानी भोपाल में दो दिन पहले एक छात्र को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए 500 रुपए में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए फोन आया था। जालसाज का मकसद छात्र का मोबाइल फोन और बैंक एकाउंट हैक करना था, लेकिन छात्र की समझदारी के कारण वह शिकार होने से बच गया। इसका पता चलते ही अब भोपाल पुलिस ने एक्शन में आते हुए इस संबंध में सलाह जारी की है। वर्तमान समय में साइबर अपराधियों द्वारा विभिन्न प्रकार की युवतियों के माध्यम से आम जनता के साथ साइबर फ्रॉड किए जा रहे हैं। साइबर ठगों के द्वारा आम लोगों को फोन के माध्यम से कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने का कहा जाता है। इसके लिए आपसे व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त की जाती है। इसमें आधार कार्ड का नंबर एवं वेरिफिकेशन करने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी नंबर मांगा जाता है। आपके द्वारा दी गई जानकारी से आप साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं। इसलिए कोरोना वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन करवाने के नाम पर आने वाले फोन कॉल पर विश्वास न करें।

इन हिदायतों का रखें ध्यान, पंजीयन की नहीं हैं कोई प्रक्रिया
किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी निजी एवं गोपनीय जानकारी जैसे बैंक अकाउंट, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर आदि साझा न करें। मोबाइल नंबर पर ओटीपी को किसी के साथ भी शेयर न करें। कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने का वादा करने वाली किसी भी प्रकार की ऐप को मोबाइल में डाउनलोड न करें। कोविड वैक्सीन के संबंध में फोन के माध्यम से या अन्य किसी भी प्रकार का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा रहा है। साइबर क्राइम संबंधित घटना की सूचना भोपाल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 0755-2920664 और 7049106300 पर दे सकते हैं। दो दिन पहले एएसपी रजत सकलेचा ने बताया था कि भोपाल के एक छात्र को कॉल आया था। आरोपी ने कहा कि वह केंद्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग से बोल रहा है। भारत में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाना शुरू हो गया है। रजिस्ट्रेशन फीस के 500 रुपए भरे जाने है, बाकी के रुपए वैक्सीन लगाने के दौरान लिए जाएंगे। इसके लिए मोबाइल फोन पर एक ओटीपी नंबर आएगा, बस उसे शेयर करना है।