दो बदमाशों ने शताब्दीपुरम में रहने वाली एक युवती के साथ की छेड़खानी
मामला दर्ज
ग्वालियर शहर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम में रहने वाली एक युवती के साथ न सिर्फ दो बदमाशों ने छेड़खानी की बल्कि उसके फोटो को मार्फिंग करके सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। युवती ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी अन्नु उर्फ अनुज तोमर एवं उसके साथी उपेंद्र राजावत ने लड़की के साथ मारपीट की। यह बदमाश उसे पिछले महीने की 21 अक्टूबर से लगातार परेशान कर रहे थे और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश कर रहे थे। जब युवती ने युवकों की इस हरकत का विरोध किया तो ये लोग उसे बदनाम करने की कोशिश में जुट गए। पुलिस ने इस मामले में अनुज तोमर और उपेंद्र राजावत के खिलाफ छेड़खानी मारपीट और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। लेकिन बदमाश अभी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके हैं ।पुलिस का दावा है कि जल्द ही इन दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा। दरअसल लड़की शताब्दीपुरम में रहती है और बदमाशों में एक युवक अनुज तोमर मुरैना के लल्लू बसई का रहने वाला बताया गया है जबकि उपेंद्र राजावत ग्राम नौनेरा भिंड का रहने वाला बताया गया है ।20 साल की इस लड़की को यह युवक काफी दिनों से परेशान कर रहे थे। किसी तरह इन बदमाशों ने लड़की के फोटो को हासिल कर लिया और उसके फोटो को अश्लील बनाकर उसे इंस्टाग्राम पर गानों के साथ अपलोड कर दिया। इससे युवती की बदनामी होने लगी। जब युवती के घर वालों ने इन बदमाशों को समझाने की कोशिश की तो वह मारपीट पर उतर आए । युवती का हाथ पकड़ कर अनुज तोमर और उपेंद्र राजावत ने छेड़छाड़ कर दी ।दोनों ही बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
बाइट-निरंजन शर्मा,एएसपी,ग्वालियर