रेत के अवैध परिवहन में लगे 76 वाहन सिंध नदी में पानी बढ़ने से फंसे, जब्त

23 जुलाई 22। कहा जाता है कि प्रकृति अपना न्याय खुद करती है ऐसा ही कुछ हुआ मध्यप्रदेश के भिंड जिले में लहार के पर्रायंच खदान पर सिंध नदी से रेत का उत्खनन (excavation of sand from the river Sindh) करने गए 76 वाहनों को प्रशासन ने जब्त किया है । हुआ ये की बुधवार को सिंध नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से यहां अवैध रेत भरने पहुंचे कई वाहन पानी में फंस गए थे ।  इसके बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई की ।

वर्षाकाल में नदियों से रेत के उत्खनन पर रोक लगी हुई है । इसके बावजूद माफिया नदी की धार से रेत निकालने में जुटे हुए हैं । बुधवार को हर रोज की तरह ग्राम धौर के पास परायंच घाट पर सिंध नदी की धार से रेत का उत्खनन चल रहा था । रेत भरने के लिए बड़ी संख्या में ट्रक, डंपर यहां पहुंचे थे , तभी अचानक नदी में पानी की धार बढ़ गई, जिससे रेत भरने गए ट्रक , डंपर डूबने लगे । किसी तरह से ट्रक, डंपर के ड्राइवर और क्लीनरों ने कूदकर अपनी जान बचाई ।

इस घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए , जिससे वर्षाकाल के दौरान (Illegal excavation of sand from rivers exposed) नदियों से रेत के अवैध उत्खनन की पोल खुल गई । यह मामला जब कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एसके संज्ञान में आया तो रात एक बजे ही उन्होंने टीम मौके पर भेजी और नदी किनारे घाट पर 14 ट्रक , डंपर खड़े मिले , जिन्हें जब्त कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया । वहीं कई वाहन नदी की धार में फंसे दिखाई दिए । जब्त वाहनों पर खनिज नियमों के तहत कार्रवाई करने की बात कलेक्टर ने कही है ।