आईसीसी पुरस्कार: 10 साल में 10 हजार से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी बने विराट

भारतीय कप्तान कोहली को वनडे प्लेयर ऑफ द डेकेड से नवाजा गया, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को टेस्ट प्लेयर ऑफ द डेकेड चुना गया

आईसीसी पुरस्कार: 10 साल में 10 हजार से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी बने विराट

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सोमवार को क्रिकेट पुरस्कार के विजेताओं के नामों का ऐलान किया। भारतीय कप्तान विराट कोहली को आईसीसी वनडे प्लेयर और मेंस प्लेयर ऑफ द डेकेड से नवाजा गया। कोहली ने वर्ष 2011 से लेकर 2020 में वनडे में 61.83 की औसत से 10 हजार से अधिक रन स्कोर किए हैं। इस दौरान उन्होंने 39 सेंचुरी और 48 फिफ्टी लगाई हैं। पिछले 10 साल में वनडे में उन्होंने 112 कैच लिए। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई स्टीव स्मिथ को टेस्ट प्लेयर ऑफ द डेकेड चुना गया।