फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में अरुण जेटली की प्रतिमा का अनावरण हुआ
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- संकट में पड़े तो जेटली ने बड़े भाई की तरह उबारा
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में दिवंगत अरुण जेटली की प्रतिमा का अनावरण किया गया। गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व वित्त मंत्री जेटली की प्रतिमा का अनावरण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि जब वे संकट में पड़े तो बड़े भाई की तरह उबारा। भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली 1999 से 2013 तक डीडीसीए के अध्यक्ष रहे। उनके बाद रजत शर्मा डीडीसीए प्रेसिडेंट बने। उन्होंने इस्तीफा दिया तो जेटली के बेटे रोहन को बिना विरोध अध्यक्ष चुना गया।
जेटली की मूर्ति के विरोध में बिशन सिंह बेदी ने डीडीसीए छोड़ दी थी
कुछ दिन पहले अरुण जेटली की मूर्ति लगाए जाने से नाराज पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन छोड़ दी थी। बेदी का कहना था कि जेटली चापलूसों से घिरे रहते थे। वे काबिल नेता जरूर थे, लेकिन एक गूगल सर्च से पता चल जाएगा कि जेटली के वक्त डीडीसीए में कितना करप्शन हुआ। नाकामियों को भुलाया जाता है, इस तरह प्रतिमा लगाकर नाकामियों का जश्न नहीं मनाया जाता।