जज्बे को सलाम- अंग्रेजी के साथ ममता की भी परीक्षा देने 20 दिन के मासूम को गोद में लेकर पंहुची माँ -

शहर के पदमा विधालय परीक्षा केंद्र पर अपने 20 दिन के दूध मुंहे बच्चे को लेकर परीक्षा देने पँहुची महिला परीक्षार्थी को केंद्र के स्टाफ ने दी परीक्ष के दौरान स्तऩपान कराने की विशेष सुविधा -

जज्बे को सलाम-  अंग्रेजी के साथ ममता की भी परीक्षा देने 20 दिन के मासूम को गोद में लेकर पंहुची माँ  -
हायर सेंकडरी की परीक्षा के दौरान गोद में 20 दिन के बच्चे को दूध पिलाती एवं बाद में परीक्षा देती माँ प्रिंयका-

ग्वालियर। आज से शुरू हुई माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हायर सेकेंडरी परीक्षा के पहले दिन ग्वालियर के पद्मा विद्यालय परीक्षा केंद्र पर तैनात स्टाफ तब हैरान रह गया जब प्रियंका बघेल नाम की  महिला परीक्षार्थी अपने  20 दिन के बच्चे को गोद में लेकर परीक्षा केंद्र पर अंग्रेजी का पेपर  देने पँहुच गयी।महिला के साथ उनका पति कैलाश बघेल भी था। दोनों आंतरी से आये थे। प्रियंका एवं उनके पति कैलाश ने केंद्र स्टाफ से परीक्षा के दौरान बच्चे को भूख लगने पर स्तनपान कराने की परमीशन माँगी। प्रियंका के पढाई के प्रति इस जज्बे को देखकर स्टाफ दंग रह गया एवं  विशेष परमिशन देकर सहयोग करते हुए उससे  कहा कि वो परीक्षा के दौरान जितनी बार चाहें अपने बच्चे को स्तनपान करवा सकती हैं । इसके बाद प्रिंयका बेफिक्र होकर अपने बच्चे को दुलारती हुयी  पति की गोद में सौंपकर परीक्षा देने चली गई। पूरी परीक्षा के दौरान प्रिंयका को 4 बार उठकर भूख से व्याकुल अपने बच्चे को दूध पिलाने परीक्षा कक्ष से बाहर आना पडा, बाकी समय बच्चा पिता की गोद में बाहर गाड़ी में रहा।