सूडान के पूर्व पीएम सादिक अल महदी का कोरोना ने ले ली जान

संयुक्त अरब अमीरात में अंतिम सांस ली, वह तीन हफ्ते से अस्पताल में भर्ती थे सूडान के पूर्व पीएम का कोरोना से निधनन्।म् में सादिक अल महदी ने ली अंतिम सांस

सूडान के पूर्व पीएम सादिक अल महदी का कोरोना ने ले ली जान

कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में जारी है. सूडान के पूर्व प्रधानमंत्री सादिक अल महदी का गुरुवार को कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया. सादिक अल महदी ने संयुक्त अरब अमीरात में अंतिम सांस ली, वो पिछले तीन हफ्ते से अस्पताल में भर्ती थे. 84 साल के सादिक अल महदी सबसे लंबे वक्त तक सूडान के प्रधानमंत्री रहे, 1989 में सेना ने सत्ता परिवर्तन करके उन्हें गद्दी से हटा दिया. तब से सूडान में प्रधानमंत्री की जगह राष्ट्रपति के हाथ में सत्ता रहने लगी. हालांकि, पीएम पद से हटने के बाद भी सादिक अल महदी सूडान के प्रभावशाली नेता रहे और दुनिया में उनकी पहुंच रही.