कराची में बम ब्लास्ट: दो मंजिला इमारत में धमाका, 5 की मौत
24 घंटे में दूसरी घटना, 20 घायलों को अस्पताल भेजा गया
पाकिस्तान के कराची शहर में बुधवार सुबह एक बम धमाके में 5 लोगों की मौत हो गई। 20 लोग घायल हैं। सभी की हालत गंभीर बताई गई है। घटना गुलशन-ए-इकबाल क्षेत्र में सुबह करीब 10 बजे हुई। डॉन न्यूज के अनुसार इस इलाके में मंगलवार को भी एक इमारत में धमाका हुआ था। तब पांच लोग घायल हुए थे। जिस बिल्डिंग में बुधवार को धमाका हुआ, वहां से पाकिस्तान के सबसे बड़े सामाजिक संगठन ईधी फाउंडेशन का ऑफिस कुछ ही मीटर की दूरी पर है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि धमाके की आवाज और वहां फैली बदबू से शुरुआती तौर पर बम धमाके का ही शक है। रेंजर्स और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद हैं। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है। ब्लास्ट दूसरी मंजिल पर हुआ।
सामान एवं लोहे के टुकड़े बिखरे 500 मीटर दूर तक
जिस घर में विस्फोट हुआ वहां का सामान और कुछ लोहे के टुकड़े करीब 500 मीटर दूर तक देखे गए। कराची में हिंसा का इतिहास रहा है। पिछले महीने यहां शिया और सुन्नी समुदायों का टकराव हुआ था। तब प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसे दूसरे मुल्कों की साजिश बताया था।