बीएसएफ अकादमी में फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर लेकर पहुंची युवती पर एफआईआर

एमए मनोविज्ञान में गोल्ड मेडलिस्ट बताई जा रही है

बीएसएफ अकादमी में फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर लेकर पहुंची युवती पर एफआईआर

ग्वालियर। सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में सोमवार को असिस्टेंट कमांडेंट पद ज्वॉइन होने आई एक युवती का नियुक्ति पत्र फर्जी निकला। सीमा सुरक्षा बल अकादमी ने उसके खिलाफ आंतरी पुलिस थाना में एफआइआर दर्ज कराई है। युवती कोल्हापुर महाराष्ट्र की रहने वाली है और एमए मनोविज्ञान में गोल्ड मेडलिस्ट है। बताया जाता है कि कोल्हापुर की रहने वाली 25 वर्षीय सनमति यूपीएससी के मैंस में सिलेक्ट हो चुकी थी जबकि इंटरव्यू में वह फेल हो गई थी। सनमति गत दिवस ज्वॉइनिंग लेटर लेकर बीएसएफ अकादमी पहुंची। अफसरों को शक हुआ और जब दस्तावेजों की जांच की जांच की गई तो ज्वॉइनिंग लेटर फर्जी निकला। इसके बाद इसकी सूचना आंतरी थाने को दी गई।  पुलिस मामले की जांच कर रही है।