सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा-‘हम चाहते हैं कि सरकारी नौकरी सिर्फ राज्य के युवाओं को ही मिलें’
मध्यप्रदेश में निकलने वाली सरकारी नौकरी की वैकेंसी में सिर्फ राज्य के युवाओं को ही मौका देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि केवल मध्य प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरियां मिलें, इसके लिए कानूनी कदम उठाए जाएंगे। शिवराज ने एक वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके लिए जरूरी कानून बनाया जाएगा। मध्य प्रदेश के संसाधन केवल प्रदेश के बच्चों के लिए होंगे।
अब तक मध्य प्रदेश सरकार की भर्ती के लिए पूरे देश से आवेदन मांगे जाते थे। इसमें कोई रोक नहीं थी, नौकरियों के देशभर से कोई भी आवेदन कर सकता था। हाल ही में जेल प्रहरी भर्ती के विज्ञापन में भी देशभर के युवाओं के आवेदन मंगाए गए हैं। इसे लेकर मध्य प्रदेश के युवाओं ने काफी विरोध भी किया था। फिलहाल ये तय होना बाकी है कि दूसरे राज्यों से आए जो लोग मध्य प्रदेश में रह कर रहे हैं, उनके लिए क्या नियम होंगे। सरकार ने ये साफ कर दिया है कि कानून में संशोधन किया जाएगा। अब तक एमपीपीएससी और अन्य नौकरियों के लिए देशभर से आवेदन आते थे। नया नियम आने की स्थिति में सिर्फ प्रदेश के निवासी ही सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर पाएंगे।