प्रेस्टीज कॉलेज में हुआ साहित्य प्रभा का ऑनलाइन वेबिनार

हिंदी साहित्य जगत की शख्सियतों से रूबरू हुए स्टूडेंट्स

प्रेस्टीज कॉलेज में हुआ साहित्य प्रभा का ऑनलाइन वेबिनार

प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान के साहित्य प्रभा क्लब के तत्वाधान में एक ऑनलाइन वेबिनार आयोजित किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ. एसएस भाकर ने इस मौके पर कहा कि हर आर्ट फॉर्म का अपना एक विशेष महत्व होता है और सभी में कोई न कोई प्रतिभा अवश्य छिपी होती है। बस जरूरत है उसे पहचानने की और उस पर सही दिशा में काम करने की। इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने का यही उद्देश्य होता है कि स्टूडेंट्स को उचित मार्गदर्शन मिल सके। डॉ. भाकर ने बताया कि पहले भी प्रेस्टीज के कई छात्र-छात्राए रंगमंच एवं फिल्म जगत में अपना नाम स्थापित कर चुके हैं।
कार्यक्रम की शुरूआत दीपांशु शर्मा के सितार वादन से हुई, जिन्हें तबले पर राहुल भदौरिया ने संगत दी। ऑनलाइन बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध हिंदी शायर अज़हर इकबाल उपस्थित थे। अजहर इकबाल हिंदी एवं उर्दू भाषा के जाने-माने शायर के रूप में हिन्दुस्तान में ही नही, बल्कि समूचे विश्व में अपना विशेष स्थान रखते हैं। बैठक के दौरान अजहर इकबाल ने हिन्दी-उर्दू शायरी के बदलते दौर के बारे मे विस्तार से चर्चा की, साथ ही शेर एवं गज़लें भी पढ़ीं। कार्यक्रम के समन्वयक हरिओम अवस्थी ने बताया कि इस वेबिनार में समूचे भारत से 950 लोग शामिल हुए एवं कार्यक्रम का आनंद उठाया। छात्र समन्वयक कृष्णा शर्मा ने मॉडरेटर की भूमिका बखूबी निभाते हुए श्रोताओं के प्रश्नों व फरमाइसों को अजहर इकबाल के साथ साझा किया। साहित्य प्रभा क्लब के समन्वयक डाॅं. अभय सिंह चौहान ने बताया कि आगे भी साहित्य प्रभा के बैनर तले कलाकारों को आमत्रित किया जाता रहेगा। इस कार्यक्रम में आकृति भटनागर, जतिन सिंह कुशवाह, सौम्या दीक्षित, रोहन गुप्ता आदि ने समन्वय में मुख्य भूमिका निभायी। प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान के मीडिया प्रभारी डाॅं. नंदन वेलणकर के मुताबिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे।