“आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज”

जब मृतक का सुसाइड नोट सही पाया गया तो इस मामले में मृतक के ही दूर के रिश्तेदार मनोहर लाल, मुन्नी देवी, हेमंत और जितेंद्र के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

TLS :-ग्वालियर के गोले का मंदिर थाना इलाके में गत वर्ष अक्टूबर के महीने में युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के मामले में एफएसएल रिपोर्ट और मृतक द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ धारा 306 आत्महत्या के लिए मजबूर करने का प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सीएसपी गोले का मंदिर सर्किल ऋषिकेश मीणा ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि विगत वर्ष 13,10 ,2021 को युवक चेतन शाक्य नए फांसी लगाकर आत्महत्या की थी मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी पाया गया था साथ ही मामले की एफएसएल जांच कराई गई और जब मृतक का सुसाइड नोट सही पाया गया तो इस मामले में मृतक के ही दूर के रिश्तेदार मनोहर लाल, मुन्नी देवी, हेमंत और जितेंद्र के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।