कारोना ने ढाया कहर, एमपी में 6 हजार बच्चे हुए कोरोना पॉजिटव, ग्वालियर बना हॉटस्पाट

ग्वालियर में गुरुवार को 720 नए कोरोना संक्रमित मिले, 580 संक्रमित ठीक होने के बाद होम आइसोलेशन से बाहर

कारोना ने ढाया कहर, एमपी में  6 हजार बच्चे हुए कोरोना पॉजिटव, ग्वालियर बना हॉटस्पाट

भोपाल/ग्वालियर. कोरोना की तीसरी लहर कहर ढाने लगी है। अब मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना के एक्टिव केस में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। कारोना अब नियंत्रण से बाहर होता जा रहा है। जवान-बुजुर्गों के अलावा करोना अब बच्चों को चपेट में लेने लगा है। प्रदेषभर में 6 हजार बच्चे कोरोना पॉजिटव हो गए हैं, परंतु राहत की बात ये है कि जल्दी रिकवर हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रदेष में गुरुवार को 9,603 नए कोरोना पॉजिटिविटी मिले हैं। प्रदेष में इंदौर हाटस्पाट बना हुआ था, अब भोपाल, जबलपुर के साथ ग्वालियर, उज्जैन और विदिशा कोरोना के हॉट स्पॉट बन गए। प्रदेष के कई जिलों में कोरोना का पॉजिटव आंकड़ा 100 को पार कर चुका है। भोपाल, जबलपुर, खरगोन और विदिशा में कोरोना से एक-एक लोगों की मौत हो गई। हरदा में एक भी कोरोना के केस नहीं मिले हैं। ग्वालियर में गुरुवार को 720 कोरोना से नए संक्रमित मिले हैं। कोविड एक्टिव केस बढ़कर 4265 हो गए हैं। राहत की बात है कि गुरुवार को 580 संक्रमित ठीक होने के बाद होम आइसोलेशन से बाहर हो गए हैं। अधिकतर कोविड संक्रमितों में कोई भी लक्षण नहीं है। लोगों सामान्य बीमार हैं और सर्दी, खांसी-जुकाम से पीड़ित हैं। तीसरी लहर में संक्रमण खतरनाक नहीं है। बचाव एवं जागरूकता जरूरी है।