मध्यप्रदेश का पहला ड्रोन स्कूल ग्वालियर के एमआइटीएस में मार्च से...

केंद्रीय उड्डयन मंत्री सिंधिया की घोषणा पर अमल, एमओयू हुआ साइन, पांच ड्रोन स्कूल खोले जाने हैं प्रदेश में

मध्यप्रदेश का पहला ड्रोन स्कूल ग्वालियर के एमआइटीएस में मार्च से...

ग्वालियर. प्रदेश का पहला ड्रोन स्कूल ग्वालियर के एमईटीएस में खुलने जा रहा है। ये ड्रोन स्कूल आगामी मार्च में  शुरू होगा, जिसके लिये शुक्रवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी (Indira Gandhi National Aviation Academy) और माधव इंस्टीटयूट आफ टेक्नोलाजी  एंड साइंस (एमआईटीएस)  के बीच मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MOU) हुआ. इस ड्रोन स्कूल में 3 महीने से लेकर एक साल तक के कोर्स संचालित होंगे। 

जैसा कि ज्ञात है केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले साल 11 दिसंबर को ग्वालियर में आयोजित ड्रोन मेले में मध्यप्रदेश में 5 ड्रोन स्कूल खोले जाने की घोषणा की थी जो कि  इंदोर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और सतना में खोले जाने हैं । उडडयन मंत्री सिंधिया की उसी घोषणा पर अमल करते हुये  देश का पहला ड्रोन स्कूल मार्च महीने से ग्वालियर में शुरू होने जा रहा हे । ग्वालियर के माधव इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (MITS ) कॉलेज में ड्रोन स्कूल शुरू होगा जिसके लिये शुक्रवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी ने एमआईटीएस के साथ ड्रोन स्कूल के लिए MOU किया है।इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी की ओर से कृष्णनेंदु गुप्ता ने अपने ट्रेनिंग पार्टनर ड्रोन डेस्टीनेशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ एमओयू पर साइन किए।एमआइटीएस के डायरेक्टर प्रो. आरके पंडित ने जानकारी देकर बताया कि ड्रोन स्कूल एवं ट्रेनिंग सेंटर स्पोर्टस ग्राउंड में आरक्षित एक हिस्से में संचालित होगा। जिसमें  3 महीने से लेकर एक साल तक के ड्रोन पायलेट कोर्स होंगे जिसके लिये इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी द्वारा प्रवेश संबंधी नियमावली एवं विज्ञापन जारी करेगी। ड्रोन स्कूल के लिए ट्रेनिंग की अनुमति साथ  ड्रोन उड़ाने की गाइडलाइन्स तैयार की जा रही हैं।