ग्वालियर को मिली 74 करोड़ 95 लाख रुपए के विकास कार्योै की सौगात

मुख्यमंत्री ने नवीन जिला पंचायत भवन, नवीन राजस्व भवन और वीर सावरकर सरोवर जीर्णाेद्धार व म्यूज़िकल फाउंटेन का किया वर्चुअल लोकार्पण किया

 ग्वालियर को मिली 74 करोड़ 95 लाख रुपए के विकास कार्योै की सौगात

ग्वालियर। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के विशिष्ट आतिथ्य में कलेक्ट्रेट-सिरोल मार्ग पर 74 करोड़ 95 लाख रुपए लागत से नवीन जिला पंचायत भवन परिसर में आयोजित लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया।


कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नवीन जिला पंचायत भवन, नवीन राजस्व भवन और वीर सावरकर सरोवर जीर्णाेद्धार व म्यूज़िकल फाउंटेन का वर्चुअल लोकार्पण किया। कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने भी वर्चुअल रूप से लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह, जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष मनीषा यादव, लघु उद्योग विकास निगम की अध्यक्ष इमरती देवी व बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल व जिला पंचायत प्रशासकीय समिति के उपाध्यक्ष शांति शरण गौतम सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगणों की गरिमामय उपस्थिति में विकास कार्यों का लोकार्पण हुआ। प्रदेश के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत  एवं सांसद विवेक नारायण शेजवलकर भी इस कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल हुए।