भाजपा के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर पर विवादः सिंधिया समर्थक मुन्नालाल बोले-मेरे लिए नहीं है शिविर, मुझे ट्रेनिंग की जरूरत नहीं

भाजपा के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर पर विवादः सिंधिया समर्थक मुन्नालाल बोले-मेरे लिए नहीं है शिविर, मुझे ट्रेनिंग की जरूरत नहीं

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर को लेकर विवाद की स्थिति खड़ी हो गई है। इस शिविर में सिंधिया समर्थकों को भी शामिल होना था, लेकिन ग्वालियर पूर्व से भाजपा के टिकट पर चुनाव हार चुके मुन्नालाल गोयल का इससे मोहभंग हो गया है। हमारे लिए यह शिविर नहीं है। उनका कहना है कि उन्हें ट्रेनिंग की जरुरत नहीं है। वहीं इस मामले में भाजपा के जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी ने बैठक में व्यस्त होने की बात कहकर कोई बयान नहीं दिया।
दरअसल, पार्टी की विचारधारा के विस्तार के लिए 25 नंवबर से 15 दिसंबर तक प्रदेश के 1059 मंडलों में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीति-नीति, चुनाव प्रबंधन, मीडिया, सोशल मीडिया एवं विभिन्न मुद्दों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान कार्यकर्ता भाजपा के गठन, उसकी पृष्ठिभूमि एवं उद्देश्य को जानेंगे। दीनदयाल उपाध्याय के विचार को निचले स्तर तक किस तरह उतारा जाए, यह भी कार्यकर्ताओं को सिखाया जाएगा। इससे पहले भोपाल में गुरुवार से ट्रेनर्स का सम्मेलन बुलाया गया है। इससे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई, जिसमें संगठन महामंत्री सुहास भगत और सभी महामंत्री शामिल हुए। इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को शामिल होना था, लेकिन उनके ससुर का निधन होने की वजह से वे गोंदिया चले गए हैं।